हमारी संस्था के बारे में बताने से पहले मैं अपने बारे में थोड़ा सा बताना चाहूगा मैं डॉ योगराज सिंह यादव पिछले 10 वर्षो चिकित्सा के छेत्र में अपना योगदान दे रहा हूँ | हमारे माता पिता एवं नाना नानी इत्यादि करीब 100 वर्षो से अधिक से चिकित्सा कार्यो में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है और उन्ही के बताये हुए रास्ते पर मैं आगे बढ़ रहा हूँ और मानव सेवा कर रहा हूँ क्योंकि बदलते दौर में यह देखा जा रहा है की इस छेत्र में काफी परिवर्तन आ रहे है जिसमे की लोगों में मानवता का आभाव नजर आता है मुख्यतः यह देखा जा रहा है के इस आधुनिक युग में कही न कही मानवीयता ख़त्म हो रही है और इंसान सिर्फ नोट बनाने की मशीन बनता जा रहा है जिसमे वह अपने अच्छे बुरे में अंतर करना भूल रहा है और समाज को एक ऐसे अंधेरे गहरे गर्त में ढकेल रहा है जिससे निकलना किसी भी समाज के लिए बहुत मुश्किल हैं |
इन्ही सब मुख्य उद्देश्य को लेकर हमने
“माँ नर्मदा सोशल फाउंडेशन” की स्थापना वर्ष २०२० में की है जिससे हम पीड़ित मानवता के लिए कुछ सेवा कर के हम अपना मानव धर्म निभा सके क्योंकि मानव धर्म हमें यह सिखाता है की सभी में मैत्रीपूर्ण व्यवहार रहे चाहे वह पशु ,पक्षी, प्रकर्तिं,इंसान सभी में बराबर का तालमेल बना रहे अन्यथा इसमें संतुलन बराबर ना होने से मानव ही नहीं अपितु समूल सृष्टी का ही विनाश होना निश्चित है क्योंकि यह सारी पृथ्वी ही संतुलन पर टिकी हुई है और इसके प्रमाण हम सदियों से देखते आ रहते है |
इन्ही सब उद्देश्यों को लेकर हमारी एक छोटी सी पहल शुरू की है जिनमें “ उड़ान हौसलों की ” एवं “ छूना है आसमां ” योजना हमने शुरु की है |
इन योजनओं के माध्यम हमारा उदेश्य जन जन तक अपनी बात को पहुचाके ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करके समाज सेवा में लोगों आगे लाना है क्योंकि बिना संगठन की शक्ति के हम किसी भी तरह का सकारात्मक परिवर्तन हम समाज में नही ला सकते |
हमारे उद्देश निम्न प्रकार से है :-
- 1) SAVE GREEN :- लोगों में प्रकृति को बचाने हेतु जागरूकता लाना जैसे :-
- a) जंगलों को बचाने हेतू कार्य करना
- b) पौधा रोपण नियमित रुप से संचालन हमारी संस्था द्वारा किया जाता है
- c) प्लास्टिक मुक्त समाज का निर्माण करना
- d) मोबाइल और अन्य उपकरणों के कारण उनसे होने वाले नुक्सान के प्रति लोगो को जागरूक करना |
- e) नदियों और तालाबों को स्वच्छ रखने हेतू कार्य एवं लोगो को भी जागरूक करना
- f) लोगों को रीसायकल की हुई चीजों को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना
- 2) स्व रोजगार उपलब्ध कराना
- 3) सभी को गुणवक्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना
- 4) स्वास्थ के प्रति लोगो को जागरूक करना
- 5) महिला सशक्तिकरण करना
- 6) गौ रक्षण एवं गौ सेवा करना
- 7) लोगों की आत्म उन्नति के लिए प्रयास करना
- 8) आभाव ग्रस्त (गरीब) से मुक्त समाज का निर्माण करना
- 9) मानव धर्म के प्रति लोगो को जागरूक करना
- 10) राष्ट्र की उन्नति एवं राष्ट्र सेवा के प्रति लोगों में जाग्रति लाना
- 11) करप्शन मुक्त समाज का निर्माण करना
- 12) रक्त दान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना
- 13) अंग दान ,नेत्र दान जैसे बहुमूल्य दान के लिए लोगों को आगे लाना